बैकलेस ब्लाउज पहन Urfi Javed ने चौंका दिया लोगों को, साड़ी में देख बोले- पहली बार भारतीय नारी लगी
उर्फी जावेद का नया लुक एक बार फिर फैंस का ध्यान खींच रहा है. खूबसूरत पर्पल कलर की साड़ी में उर्फी का अंदाज देख इस बार लोग उन्हें ट्रोल कम और तारीफ ज्यादा कर रहे हैं. उर्फी ने बड़े स्टाइल से इस लाइट वेट साड़ी को कैरी किया है. साथ ही परफेक्ट मेकअप और जूलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. आप भी देखें.