Urfi Javed ने जूतों को भी नहीं छोड़ा! पैरों में पहनने की बजाय बदन पर पहने जूते, फिर भी बचा नहीं पाईं इज्जत
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. कभी उर्फी जावेद टी बैग से अपने कपड़े बनाती हैं तो कभी पत्थर और पिन से. लेकिन इस बार तो उर्फी ने जूतो से ही अपना नया आउटफिट बना दिया. वीडियो में उर्फी जावेद जूतों के बॉक्स को जैसे ही अनबॉक्स करती हैं. लेकिन उन्हें वो कुछ खास पसंद नहीं आते. इसके बाद उर्फी बिना देर लगाए उन जूतों से ड्रेस ही बना डाली. आप भी देखें उर्फी जावेद का ये शानदार वीडियो