Urfi Javed ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखकर याद आ जाएगा King Cobra, लोग बोले- नागिन रोल के लिए एकदम परफेक्ट
अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद का हर लुक धमाकेदार होता है. एक बार फिर उनका ये लुक वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बदन को ढ़कने के लिए मोतियों का इस्तेमाल किया है और बालों को कर्ल किया है. उनके इस लुक को देखकर लोगों का कहना है कि एकता कपूर की नागिन के लिए उर्फी परफेक्ट है.