बदन पर Chewing Gum लपेटा और फिर खाने लगीं Urfi Javed, हरकत देख लोगों का ठनका माथा; बोले- अब गुटका ड्रेस लाओ
उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. उर्फी ने च्युंइगम से बना टॉप पहना. इस टॉप को उन्होंने बबलगम टॉप का नाम दिया है. इस वीडियो में वह च्युंइगम चबाती हुई भी नजर आ रही हैं. देख लोगों का ठनका माथा तो बोले- 'अब गुटका ड्रेस लाओ.' देखें वीडियो.