दुल्हन ने सरेआम किया बवाल डांस, स्टेप्स देख सन्न रह गए दूल्हे राजा; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
रोजाना कितने शादी के डांस के वीडियो वायरल होतों हैं, ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें दुल्हा-दुल्हन कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दुल्हन दुल्हे का हाथ पकड़ कर खुशी से नाच रही है और दुल्हा खड़ा होकर देख रहा है. लोगों ने फनी कमेंट्स किए. ये वीडियो देखें..