सपना चौधरी के `जले` पर दुल्हन का डांस देख दूल्हे ने उड़ा दी 500-500 के नोटों की गड्डी, हैरान रह गए मेहमान
सपना चौधरी के गानों के बिना हर पार्टी और शादी अब अधूरी सी लगती है. शादियों में डीजे पर तो रिश्तेदार हरियाणवी गानों पर डांस करते ही हैं. लेकिन इस बार तो दुल्हन ने ही सपना चौधरी के गाने पर डांस करके पूरी लाइमलाइट ही बटोरी ली. सपना चौधरी के हिट गाने जले पर दुल्हन ने बड़ा ही खूबसूरत डांस किया. ये देखकर दूल्हे ने भी 500-500 के नोटों की बारिश कर डाली. आप भी देखें हरियाणवी गाने पर दुल्हन का डांस