`यार ये दुल्हन है या गैंगस्टर....`दूल्हे के सामने एंट्री लेते ही सपना चौधरी के गाने पर लड़की ने कर दिया ऐसा डांस, लोग बोले- ससुराल वालों का भविष्य खतरे में है....
Bride dance on sapna choudhary song: सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'काचे काट ले' पर शादी में दुल्हन ने ऐसा डांस कर दिया कि देख दूल्हे समेत सारे रिश्तेदारों के ही होश उड़ गए. सपना चौधरी के इस गाने ने कई साल पहले खूब बवाल काटा था. लेकिन, इस दुल्हन के डांस ने तो इंटरनेट पर आग लगी दी. एक यूजर ने लिखा- भाई ससुराल वाले तो ये देख हरिद्वार निकल लिए होंगे. एक ने लिखा- ये दुल्हन है या गैंगस्टर. देखें वीडियो...............................