दूल्हे को छोड़ ढोल वाले के साथ दुल्हन ने किया नागिन डांस, घूम-घूमकर मचाया तहलका, ससुराल वाले भी हुए हैरान; VIRAL
Dulhan dancing video: हर दुल्हन अपनी शादी पर सबसे अलग और यूनिक एंट्री करती है. सोशल मीडिया पर कई ब्राइड्स के डांस वीडियो भी वायरल होते हैं. लेकिन, इस वीडियो में तो दुल्हन ने अपने अजीब डांस से सभी को हैरान कर दिया. स्टेज पर दूल्हे को छोड़ कर ढोल वोले के साथ नागिन डांस किया और फिर स्टेज पर चारों तरफ घूम-घूम कर मचाया तहलका. दुल्हन की ये करतूत देखकर ससुराल वाले भी दंग रह गए. आप भी देखें ये वीडियो.......