`तुझ में रब दिखता है` गाने पर दुल्हन ने किया प्यारा सा डांस, वीडियो देख लोगों का नजर हटाना हुआ मुश्किल, बोले `वाओ सो अमेजिंग`
गुरुत्व राजपूत Fri, 20 Sep 2024-2:15 pm,
Dulhan Viral Dance: एक दुल्हन का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में दुल्हन 'तुझ में रब दिखता है' गाने पर इतने प्यारे अंदाज में नाच रही है कि लोगों का नजर हटाना मुश्किल हो गया है. उसका हर एक स्टेप बहुत ही सुंदर है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...