नाराज दूल्हे को मनाने के लिए दुल्हन ने स्टेज पर किया तड़कता-भड़कता डांस, वीडियो देख लोग बोले- पुष्पा झुकेगा नहीं
Nov 07, 2023, 08:51 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बार फिर छाया दुल्हनिया के डांस का वीडियो. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में शादी की स्टेज पर दुल्हन खड़ी होकर कमर हिला-हिला कर डांस करने लगती है. ‘मेरे सईया सुपरस्टार' गाने पर वह अपने होने वाले दूल्हे की तरफ इशारा करते हुए गजब का डांस करती है, आप भी देखें ये वीडियो...