घर से रो-रोकर विदा हुई दुल्हन तो दूल्हे ने बोला- जा वापिस इतना रो रही है, लड़की का रिप्लाई सुनकर हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे
वर्ल्ड की सबसे फनी ब्राइड का खिताब अगर किसी को जाता है तो वो है ये दुल्हन. जो रो-रोकर विदा हुई तो दूल्हे ने बोला जा वापिस. फिर दुल्हन ने जो जवाब दिया वो काफी मजेदार था. लड़की का रिप्लाई सुनकर हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे आप.