फेरों के वक्त दूल्हा-दुल्हन पर जोर-जोर से फूल मारने लगे दोस्त, देख पंडित जी को आया गुसा; जो किया फैन हो बैठी पब्लिक
Pandit ji Got Angry during Pheras: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फेरों के दौरान दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने उनपर जोर जोर से फूल मारना शुरू कर दिया. जिसे देख पंडित जी को गुस्सा आ गया. फिर क्या पंडित जी ने गुस्से में जो किया देख हर कोई हैरान रह गया. लेकिन यूजर्स ने कमेंट्स में जमकर पंडित जी की तारीफ कर दी. देखें वीडियो..........................................................................