दूल्हा-दुल्हन ने वॉर मशीन गन पर ली एंट्री, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, बोले `शादी है या कोई जंग?`
गुरुत्व राजपूत Wed, 11 Dec 2024-8:06 pm,
Dulha Dulhan Entry Video: सोशल मीडिया पर आपने शादी की वीडियो स्क्रोल तो जरूर की होंगी. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन ने अनोखी एंट्री ली है. दरअसल दोनों ने वॉर मशीन गन जैसी गाड़ी में बैठकर शादी में एंट्री ली. लोगों ने वीडियो देखा तो खूब मजेदार कमेंट्स किए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saini5019 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखें ये मजेदार वीडियो..............