बेटी की शादी में मां ने अपनी सहेलियों संग `आज की रात` पर किया जबरदस्त डांस, देखने वालों की नहीं हट रही नजरें
Bride mother dance video: मां-बेटी की जोड़ी के डांस वीडियोज तो आपने कई देखें होंगे. लेकिन इस मॉर्डन मॉम का डांस पहली बार देखेंगे. मां ने अपनी बेटी की शादी में अपनी सहेलियों के साथ स्टेज पर ऐसा रंग जमाया कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. महिलाओं ने 'आज की रात...' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. ये वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में दुल्हन का रिएक्शन देख आप भी तारीफ करेंगे. आप भी देखें वीडियो..........................................