ओ मेरे जीजा जी...Salman Khan के गाने पर दूल्हे की गोद में बैठकर नाचने लगी साली, देख गुस्से से लाल हुई दुल्हन; VIDEO
आकांक्षा Thu, 12 Dec 2024-8:42 am,
Bride Sister epic dance: इंस्टाग्राम पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका सिर चकरा जाएगा. दरअसल, दूल्हे की साली ने स्टेज पर दुल्हन के सामने सलमान खान के गाने 'ओ मेरे जीजा जी' पर दूल्हे की गोद में बैठकर औऱ लेटकर डांस कर दिया. जिसके बाद दुल्हन गुस्से में लाल दिखी. दुल्हन का रिएक्शन देख लोग बोले- एक छप्पड़ मारना तो बनता था. देखिए वीडियो.............................................................