`बुढ़ी न्यू मटके` अबतक के सबसे हिट गाने पर हरियाणवी छोरियों ने काटा बवाल, क्या गजब एक्सप्रेशन दे कर दिल जीत लेंगी
Haryanvi Girls Dance: यूट्यूब पर मिलियन व्यूज लूट चुके हरियाणवी छोरियों का ये वीडियो आपका दिल भी लूट लेंगी. इन हरियाणवी लड़कियों ने सबसे फेमस गाने बुढ़ी न्यू मटके पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देख आप भी मटकने लगेंगे. देखिए कैसे इन बच्चियों ने लाल, हरे, नीले और पीले कपड़ों में कितने धांसू एक्सप्रेशन दिए हैं. हरियाणवी गर्ल्स का ये डांस तो आपको पक्का पसंद आने वाला है चलिए तुरंत देख लीजिए.