King Khan की बेटी सुहाना खान भी फीकी हैं Shanaya Kapoor की अदाओं के आगे, बॉडी हगिंग ड्रेस में डीनर के बाद दिखीं तो वायरल हो गईं
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) संजय कपूर की बेटी हैं. जो कुछ वक्त पहले ही डिनर के बाद पैप्स के कैमरे में कैद हो गई. शनाया का इतना सिजलिंग अवतार देखकर फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया और किंग खान की बेटी सुहाना खान से तुलना भी कर दी.