चश्मा लगाकर चचा बने गोविंदा, `दिल जाने जिगर...` गाने पर चाची के सामने किया ऐसा डांस; देखती रह गई पब्लिक; VIRAL
Chacha ka mazedar dance: सोशल मीडिया पर चचा ने ऐसा रंगीन माहौल बना दिया कि पब्लिक के मुंह भी खुले के खुले रह गए. चचा ने चाची के सामने गोविंदा के गाने 'दिल जाने जिगर' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देख चाची भी हैरान रह गई. ऐसा मटके की यूजर्स भी शॉक्ड हो गए. लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो. आप भी देखिए....................................