`वो किसना है.....` गाने पर राधा बनकर 6 साल की बच्ची ने किया झन्नाटेदार डांस, लोग बोले- ये तो टैलेंट का पिटारा है......
Chhoti Bachchi Ka Dance: आजकल छोटे बच्चों के डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ये बच्चे इतने टैलेंटेड हैं कि इतना टैलेंट किसी से छिपता नहीं है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची राधा बनकर इतना प्यारा डांस कर रही है कि यूजर्स को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है. 6 साल की बच्ची न 'वो किसना है' पर इतना गजब का डांस किया है कि इसके आगे सारे डांसर्स फेल हो गए. देखिए बच्ची का ये डांस वीडियो...............................................................