ओ मेरी क्यूटी....छोटे बच्चों ने Pawan Singh के गाने पर ट्रेन में बनाया जबरदस्त डांस वीडियो, लोग बोले- इस उम्र में तो हम....
Children dance in train: छोटे बच्चों ने ट्रेन में ऐसा जबरदस्त डांस कर दिया कि देखने वाले भी फैन हो गए. बच्चों ने पवन सिंह के गाने 'ओ मेरी क्यूटी....' पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी देखते रह गए. बच्चों की एक्टिंग देख लोगों ने खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- इस उम्र में तो मम्मी का हाथ नहीं छोड़ते थे हम ट्रेन में. देखें वीडियो....................................