ये जो तेरी पायलों की छन-छन है...पर चित्रकूट की लड़की ने किया खूबसूरत डांस, स्टेप्स देख गाड़ी से झांककर देखने लगी दीदी...
Girl dance reel: सोशल मीडिया पर चित्रकूट की एक लड़की ने अपने डांस मूव्स से ऐसी आग लगा दी कि देखने वाले बस देखते रह गए. वीडियो में देखिए बीच रोड पर चित्रकूट की एक लड़की ने बॉलीवुड गाने 'ये जो तेरी पायलों की छन-छन है' पर इतने धमाकेदार स्टेप्स कर दिए कि देखने के लिए गाड़ी से जा रही दीदी विंडो से झांकने लगी. डांस का ये वीडियो आपका दिन भी बना देगा. देखें वीडियो................................................