सिल्वर आउटफिट में Chitrangada singh ने ढाया कहर, फैंस बोले- लगता है जन्नत से कोई अप्सरा उतर आई है
Oct 30, 2023, 12:34 PM IST
Bollywood की राजकुमारी चित्रांगदा ने रेड कारपेट पर गजब का अवतार लिया है. सिल्वर कलर के आउटफिट में चित्रांगदा (Chitrangada singh Photos) ने फैंस का दिल जीत लिया. इस प्यारी ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो चित्रांगदा की हुस्न का दीवाना हो गया. कई लोगों ने कहा कि इस रूप में चित्रांगदा (Chitrangada singh Age) मानों जन्नत से उतरी हुई कोई अप्सरा लग रही हैं.