अपनी गाड़ी समझ सिद्धार्थ मल्होत्रा की गाड़ी में बैठने लगीं Malaika Arora, कन्फ्यूजन देख लोग बोले- अरे दीदी संभल कर...
Malaika Arora Cute Video: मलाइका अरोड़ा हाल ही में एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो पार्किंग में जाते ही अपनी कार समझकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की कार समझकर बैठने लगीं. लेकिन, तभी पीछे से ड्राइवर ने बुलाया तो शर्माते हुए अपनी गाड़ी के पास पहुंचीं. मलाइका अरोड़ा का ये क्यूट सा वीडियो वायरल हो गया. फिर क्या,,,ट्रोल्स देखकर बोले- दीदी जरा संभलकर. देखें वीडियो......................