चुप हो जाओ मम्मा....बेटी ने मां को चुप कराते हुए गा दिया लता मंगेशकर का `तुमसे मिलकर न जानें क्यों` , क्यूटनेस दिल जीत लेगी
Mother Daughter Cute Singing Video: हिमाचल प्रदेश की क्यूट सी मां-बेटी की जोड़ी ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. मां-बेटी ने लता मंगेशकर का 'तुमसे मिलकर न जानें क्यों' इतनी जबरदस्त और सुरीली आवाज में गाया. दिल छू लेगा वीडियो. इतना ही नहीं बच्ची ने खुद गाने के लिए क्यूटली मां को चुप करवाते हुए कहा कि 'चुप हो जाओ मम्मा मैं गाती हूं....' वीडियो में नन्ही सी मासूम की क्यूटनेस देख लोग दिल हार बैठे. देखें वीडियो........................................................................