CID के `इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स` का वायरल हुआ पुराना वीडियो, देख भावुक हुए उनके फैंस
Dinesh Phadnis viral video: सोनी टीवी के फेमस शो CID में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फड्निस नहीं रहे. हार्ट अटैक आने के बाद दिनेश काफी वक्त से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. तबीयत नाजुक होने के कारण 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया. उनकी मौत के बाद उनके फैंस को काफी सदमा भी लगा है. इसी बीच उनकी खुशमिजाज अंदाज की वजह से उनके फैंस उनका एक वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं. जिसमें वो तोते को सिर पर बिठाए हुए नजर आ रहे हैं. दिनेश के यूं चले जाने से उनका परिवार भी काफी दुखी है. हर कोई एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है.