Cobra Video: रोमांस कर रहे थे 2 कोबरा, अचानक से शख्स ने फोन निकालकर बनाया वीडियो तो एक के आगे एक दुम दबा के भागे
नाग-नागिन का रोमांस देखने का हर किसी को अलग ही चस्का है. अब अगर ये रोमांस कोबरा का हो तो ? जी हां बियाबान जंगल में दो कोबरा रोमांस कर रहे थे तभी वहां अचानक से एक लड़का पहुंच जाता है और दोनों का वीडियो बनाने लगता है. लड़के को देख कोबरा एक के आगे एक दुम दबा कर भाग जाते हैं.