Kapil Sharma की बेटी अनायरा पैप्स को देख हुईं नाराज, ऑन कैमरा कर डाली शिकायत; लोग बोले- किसी का बच्चा तो हिंदी में बोला
बीते दिनों कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे तो उनकी बेटे अनायरा का एक क्यूट सा वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में अनायरा पापा कपिल से पैप्स की शिकायत कर रही है. अनायरा ने कहा कि 'पापा आपने तो कहा था कि फोटो क्लिक नहीं करेंगे...' इतना क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोग बोले- चलो किसी का बच्चा तो हिंदी में बात कर रहा है. देखिए वीडियो.