कैमरे को देखते ही गाय ने की Malaika Arora स्टाइल वॉक, मटक-मटक कर ऐसे चली कैटरीना भी हो गई फेल
मलाइका अरोड़ा के स्टाइल को गाय ने किया कॉपी. बीच सड़क पर कैमरा देखते ही मटक-मटक कर चली. वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें और हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे आप. वायरल वीडियो देखिए इंटरनेट पर गजब तरीके से छाई हुई है.