48 साल की Shilpa Shetty को देखने के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स की लगी भीड़, `सुखी` के गाने पर लगाए जमकर ठुमके
Shilpa Shetty Sukhee: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) जल्द ही फिल्म सुखी में नजर आएंगी. ये एक फैमिली ड्रामा है जिसमें शिल्पा एक सिंपल हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए शिल्पा मुंबई के एक कॉलेज में जा पहुंची. जहां उनका स्वागत खूब धमाकेदार तरीके से हुआ. यहां शिल्पा ने अपकमिंग मूवी के गाने पर डांस भी किया. आप भी देखें 48 साल की शिल्पा का जलवा.