इस 2 साल की बच्ची ने `नौलखा मेरा हार घड़ा दे` पर किया दमदार डांस, एनर्जी और क्यूट एक्सप्रेशन के आगे सपना भी फेल
Little Girl Dance: छोटी सी बच्ची ने हरियाणा के सुपरहिट गाने नौलखा मेरा हार घड़ा दे पर इतना बेहतरीन डांस किया है कि इसके क्यूट एक्सप्रेशन के आगे आप सपना चौधरी के डांस को भूल जाएंगे. बच्ची के ये वीडियो आपको उसके यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे. चैनल का नाम है AapkiDishu_ लेकिन आप जी न्यूज के पन्ने पर भी इस बच्ची के हर वीडियोज देख सकते हैं.