बहन की शादी में भाईयों ने घूंघट ओढ़ किया `पलती कमर बलखाके..` पर स्टेजतोड़ डांस, मूव्स देख हिल गया इंटरनेट
Bhai ka Dance: शादी के डांस वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे. अब जरा ये वाला देखिए. इस वीडियो में भाईयों ने बहन की शादी में घूंघट ओढ़कर इतना जबरदस्त और तगड़ा डांस किया कि देखने वाले बस देखते रह गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर व्यूज बटौर रहा है. आप भी देखें ये शादी का डांस वीडियो. देक दिन बन जाएगा.