Cute Chic! ब्लैक जैकेट खुले बाल..कमसीन अदाओं संग एयरपोर्ट से निकलीं Kriti Sanon, देख फैंस के दिलों में बजी घंटियां
कृति सेनन (Kriti Sanon) का एयरपोर्ट अंदाज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कृति सेनन ब्लैक जैकेट मॉम्स जींस पहन इतने खूबसूरत अवतार में नजर आईं कि देख फैंस ने भी तारीफों की झड़ी लगा दी. कृति सेनन का ये लुक देख आपके दिलों में भी घंटियां बजेंगी.