मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी..हरियाणवी गाने पर क्यूट सी बच्ची ने किया प्यारा डांस, मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग
Little girl dance: छोटी सी नन्ही बच्ची ने प्रांजल दहिया के गाने 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखने वाले भी अपना दिल हार बैठे. बच्ची की मासूमियत देख आप भी तारीफ करेंगे. स्टेप्स और एक्सप्रेशन में सपना चौधरी के रिकॉर्ड तोड़ दिए. देखें वीडियो...........................