छोटी सी नन्ही बच्ची ने हरियाणवी गाने `गज का घूंघट` पर किया क्यूट डांस, एक्सप्रेशन के आगे सपना-गोरी नागोरी भी फेल
cute girl dance: छोटी सी नन्ही बच्ची ने हरियाणवी गाने 'गज का घूंघट' पर इतना क्यूट डांस किया कि बड़े-बड़े भी फेल हो गए. गुड़िया रानी के स्टेप्स अबतक 41 मिलियन व्यूज ले चुके हैं. देखिए कितने प्यारे अंदाज के साथ बच्ची डांस कर रही है. इस बच्ची ने अपनी क्यूटनेस और एक्सप्रेशन से सपना और गोरी नागोरी को भी फेल कर दिया. देखें वीडियो................................................