पानी को देखकर Cute सी बच्ची ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
छोटी सी बच्ची का ये वीडियो आपको भी इमोशनल कर देगा. दरअसल बच्ची अपनी डॉग को वॉक पर लेकर निकली थी. लेकिन उसे पानी दिख तो कुत्ता छोड़ उसी में छपाक-छपाक कर लगी कूदने. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बच्चपन को याद कर लोग इमोशनल हो उठे.