`प्यासी-प्यासी मर जाऊंगी..` गाने पर पब्लिक में रील बना रही थी लड़की, पीछे खड़े अंकल ने हूबहू कर डाला कॉपी; डांस देख आप भी होश खो बैठेंगे
Uncle copy girl dance: सोशल मीडिया पर बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में एक लड़की पब्लिक प्लेस पर डांस रील बना रही है. जब वह डांस कर रही थी तो पीछे खड़े अंकल उसे देखकर उसके सभी स्टेप्स कॉपी करने लगे. लड़की का डांस छोड़िए अंकल का हूबहू कॉपी डांस देख लोग इम्प्रेस हो गए. आप भी मत करिए मिस फटाफट देखें वीडियो.