हरियाणा की इन छोरियों ने दामन पहन किया `कालिया मुराद` पर शानदार डांस, स्टेप्स के आगे दुनियाभर की डांसर हो जाएंगी फेल
आकांक्षा Sun, 01 Oct 2023-12:42 pm,
Girls dance: हरियाणा का सबसे तगड़ा गाना कालिया मुराद तो आपने अभी तक कई बार सुन ही लिया होगा. जरा ये वाला सुनकर देखिए. जिसमें इन दो हरियाणवी छोरियों ने एक से एक स्टेप्स कर लोगों की सारी वाहवाही लूट ली है. ये दोनों बहने सपना चौधरी से भी कमाल के मूव्स करते हुए दिखाई दे रही हैं.