छोटी सी बच्ची ने घाघरा पहन किया `लौंग लाची` गाने पर झन्नाटेदार डांस, गजब के स्टेप्स देख आप भी रह जाएंगे शॉक्ड
सोशल मीडिया पर छोटी सी बच्ची का ये वीडियो वायरल हुआ तो जमकर लोगों ने शेयर कर डाला. बच्ची घाघरा पहनकर पंजाबी गाने लौंग लाची पर गजब के स्टेप्स कर रही है. देखकर आप भी हो जाएंगे उसके फैन. सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वीडियो वायरल.