इस क्यूट सी बच्ची ने सपना चौधरी के गाने पर जबरदस्त डांस कर लगाई DJ पर आग, लोग बोले - क्या गजब का है टैलेंट
इस छोटी सी बच्ची का डांस इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इसने सपना चौधरी के जले गाने पर बेहद खूबसूरत डांस किया है. लोग बच्ची का डांस देख काफी हैरान है. लोग डांस देख बोल रहे हैं कि इतनी कम उम्र में ऐसा डांस किसी टैलेंट से कम नहीं है.