नदी किनारे बच्ची ने Shah Rukh Khan के गाने `छम्मक छलो` पर किया गजब का भरतनाट्यम, स्टेप्स देख शब्द कम पड़ जाएंगे
Little Girl Viral Video: छोटी सी बच्ची ने नदी किनारे छम्मक छलो पर इतना जबरदस्त डांस किया जिसे देख हर कोई नि:शब्द रह गया. बच्ची ने शाहरुख के गाने पर भरतनाट्यम कम इंटरनेट यूजर्स को स्पीचलेस कर दिया. बच्ची का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है. जल्द ही ये वीडियो लाखों व्यूज पार कर जाएगा.