Neha Kakkar के गाने `हाय रे गाड़ी काली में..` क्यूट बच्ची ने किया धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन पर फिदा हुई पब्लिक
Cute Girl Dance Video: छोटी सी बच्ची ने अपने डांस से धमाका मचा दिया. बच्ची ने नेहा कक्कड़ के गाने 'हाय रे गाड़ी काली में' पर इतना धमाकेदार डांस किया कि वीडियो देख आप भी एनर्जी और एक्सप्रेशन से नजरें नहीं हटा सकेंगे. वीडियो अबतक लाखों व्यूज लूट चुका है. देखिए नेहा के गाने पर छोटी गुड़िया का धमाल.