Deepika Padukone ने शेयर किया गहराइयां फिल्म का BTS वीडियो, क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे
Deepika Padukone Video: सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण ने बेहद ही क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो फिल्म गहराइयां के वक्त का है. ये एक BTS वीडियो है. जिसमें शूट के दौरान दीपिका ने इतना क्यूट सा रिएक्शन दिया कि देख फैंस भी दीपिका की स्माइल पर मर-मिटे हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण अपनी किलर फोटोशूट से लोगों को दीवाना बना कर रखती हैं लेकिन दीपिका का ये अंदाज देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.