`धक-धक करने लगा`.. गाने पर रेड साड़ी में दादी ने किया फिल्मी स्टाइल डांस, एक्सप्रेशंस ऐसे कि दिल हार बैठी पब्लिक!
आजकल सभी इंस्टाग्राम पर रील बना रहें हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक दादी लाल साड़ी पहनकर और कानों में झुमके पहनकर फूल बॉलीवुड स्टाइल में डांस करती हुई दिख रहीं हैं. उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशंस ने तो माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया. लोगों ने वीडियो की जमकर तारीफ की और कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार बरसाया. ये वीडियो देखें..