कौन है ये छोटी सी बच्ची जिसके एक-एक ठुमके से झूम उठा इंटरनेट, अदाओं के आगे सारी हरियाणवी डांसर फेल
रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ये छोटी सी बच्ची. आखिर है कौन ? आए दिन हम भी इस बच्ची के कई वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं तो चलिए बताते हैं इस बच्ची के बारे में. इस छोटी सी गुड़िया का मान है दीशू यादव. इसके कई वीडियोज मिलियन तक पार कर चुके हैं. ये बच्ची मानेसर की रहने वाली है. जिसकी उम्र बस 4 साल की है. पहली बार जो भी इस बच्ची के वीडियोज देखता है वो इनका फैन हो जाता है.