`नमक इस्क का...` गाने पर बेटी ने मां को सिखाया इतना जबरदस्त डांस, आंटी के एक्सप्रेशन देख फैन हो गई पब्लिक
Mother Daughter Dance Reel: मां-बेटी की जोड़ी के डांस वीडियोज तो आपने जमकर देखें होंगे. अब बेटी ने मां को 'नमक इस्क का' गाने पर इतना जबरदस्त डांस सिखाया कि आंटी ने अपने मूव्स और एक्सप्रेशन से पब्लिक का दिल जीत लिया. बच्चे से लेकर बुढ़े तक आंटी के फैन हो गए. मां-बेटी का ये प्यारा सा डांस देख आपके मुंह से भी तारीफ ही निकलेगी. देखें वीडियो........................................................................