ओवरसाइज्ड हाईनेक में Deepika Padukone का एयरपोर्ट लुक फिर चर्चा में, पोज देने से बचीं एक्ट्रेस
Deepika Padukone Airport: दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक काफी चर्चा में रहता है. दीपिका मां बनने बाली हैं ऐसे में अब एक्ट्रेस ज्यादातर ओवरसाइज्ड कपड़ों में ही नजर आती हैं. दीपिका का ये हाईनेक काफी खूबसूरत है. लेकिन, पैप्स को पोज देने से एक्ट्रेस काफी बच रही हैं. वीडियो में देखिए बिल्कुल एंट्री गेट के सामने उन्होंने पोज दिया. दीपिका के इस एट्टिट्यूड को फैंस ने भी सराहा कहा एकदम ठीक कर रही हैं ये.