Deepika Padukone ने Alia Bhatt को फोटो खिचवाते हुए किया इग्नोर, तो लोग बोले- `नकचढ़ी हुईं दीपिका`
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां हर तरफ उनकी ही चर्चा है. एक पुराना वीडियो दीपिका का जमकर वायरल हो रहा है. जब मीडियो के सामने आलिया दीपिका के साथ फोटो क्लिक कराने पहुंचीं तो दीपिका ने उन्हें देखा तक नहीं..उस पर लोग जमकर खिचाई कर रहे हैं.