Video: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में दर्दनाक घटना पर बोले सिंगर B Praak, `देखकर हिल गया हूं...`
Delhi Kalkaji Mandir Accident: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कीर्तन वाला मंच ढह गया और भगदड़ मच गी. एक हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि सिंगर बी पराक भी वहां मौजूद थे. उन्होंने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखी. जिसके बाद सिंगर पी पराक ने एक वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर किया और बोले ये बेहद ही दर्दनाक और दुखद था. आज बहुत दुखी हूं क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है जहां मैं गा रहा हूं. मां कालकाजी मंदिर में. जिनको भी चोटे आई हैं मैं उम्मीद करता हूं कि वो ठीक हों और मैनेंजमेंट बहुत जरूरी है.