छिपकली के मुंह में दबी है Uorfi Javed की ये नाजुक सी ड्रेस, पैरों में तंग हुई स्कर्ट तो बिगड़ गई Urfi की चाल
Uorfi Javed New Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का वायरल हुआ पुराना वीडियो. जब छिपकली (Lizard Necklace) का नेकलेस बना आईं थी उर्फी. लेकिन ध्यान से देखकर पता चलेगा कि उनकी ड्रेस भी छिपकली के नीचे या मुंह में दबी है. वीडियो देख फैंस ने पूछा इतनी टाइट स्कर्ट क्यों पहनी हैं जिसमें आपकी चाल ही बिगड़ गई.