`शीशे की उम्र प्याले की...` गाने पर देसी आंटी ने किया तबाड़तोड़ डांस, स्टेप्स देख हंसी पर नहीं रहेगा कंट्रोल;VIDEO
सोशल मीडिया पर तमाम डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक गांव की आंटी का जोरदार डांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जिसमें आंटी मिथुन दादा के गाने 'शीशे की उम्र प्याले की...' पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखने के अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. देखिए वीडियो..........